महासमुंद/रबी वर्ष 2025-26 हेतु बीज भंडारण और वितरण की तैयारी पूरी किसानों से समय पर बीज प्राप्त करने की अपील
महासमुंद/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा जिले में रबी वर्ष 2025-26 के लिए बीज वितरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उप संचालक कृषि श्री एफ आर कश्यप ने बताया कि जिले के विभिन्न विकासखंडों एवं बीज प्रक्रिया केन्द्रों में विभिन्न फसलों के बीज का भंडारण किया गया है, ताकि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने बताया कि विकासखंड महासमुंद अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में तिवड़ा फसल के 9.60 क्विंटल, गेहूँ 12.00 क्विंटल भंडारित किया गया है। इसी तरह विकासखंड बसना में तिवड़ा 5.60 क्विंटल तथा विकासखंड सरायपाली में तिवड़ा 13.00 क्विंटल, सरसों 5.00 क्विंटल और गेहूँ 15.00 क्विंटल बीज भंडारित किए गए हैं।
इसी प्रकार जिले के तीनों बीज प्रक्रिया केन्द्रों में भी पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध हैं। जिसमें बीज प्रक्रिया केन्द्र लभराखुर्द महासमुंद में गेहूँ 12.00 क्विंटल, सरसों 10.00 क्विंटल, तिवड़ा 15.20 क्विंटल, बीज प्रक्रिया केन्द्र बसना में गेहूँ 22.40 क्विंटल, सरसों 2.70 क्विंटल, तिवड़ा 5.60 क्विंटल तथा बीज प्रक्रिया केन्द्र सरायपाली में गेहूँ 60.80 क्विंटल, सरसों 10.28 क्विंटल, तिवड़ा 21.60 क्विंटल तथा मूंगफली 118.40 क्विंटल उपलब्ध हैं। कृषि विभाग ने जिले के सभी कृषकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय या बीज प्रक्रिया केन्द्र में जाकर शीघ्र बीज प्राप्त करें, ताकि रबी फसलों की बुवाई समय पर प्रारंभ की जा सके।


