थाना सांकरा क्षेत्र दो बड़ी कार्रवाई — चारभांठा में जमीन विवाद पर हमला, भोकलूडीह में महिला समूह ने पकड़ी अवैध शराब
महासमुंद ग्राम चारभांठा में जमीन विवाद को लेकर युवक पर हमला, सिर और पीठ पर चोट: थाना सांकरा क्षेत्र के ग्राम चारभांठा में पुराने जमीन लेन-देन के विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है।0पीड़ित उदल बेहरा पिता सीरपती बेहरा (उम्र 35 वर्ष) निवासी चारभांठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आज सुबह लगभग 9 बजे जब वह खेत में काम करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी गांव के रामो भोई और उसका पुत्र राजेश भोई ने रास्ते में रोक लिया। दोनों ने पुराने जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए डंडे से सिर और पीठ पर वार किया।
मारपीट में उदल बेहरा के पीठ में चोट के निशान आए हैं।घटना को पीड़ित के साले परसुराम विशाल एवं लिलाधर बेहरा ने देखा और बीच-बचाव किया।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
2.महिला समूह की सक्रियता से पकड़ी गई अवैध शराब, आरोपी महिला गिरफ्तार :सांकरा।महिला समूह की सजगता के चलते ग्राम भोकलूडीह में अवैध शराब की बिक्री का मामला उजागर हुआ है।जानकारी के अनुसार ग्राम भोकलूडीह की महिला समूह अध्यक्ष श्रीमती तिलोतमा साहू पति राजकुमार साहू (उम्र 55 वर्ष) ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के कार्तिकमोती साहू पति श्यादम लाल साहू (उम्र 53 वर्ष) अपने मकान की बाड़ी में देशी महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है।
सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशन में सउनि राजेन्द्र प्रसाद भोई अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। मौके पर एक सफेद रंग की 10 लीटर की प्लास्टिक जरीकन में लगभग 7 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब (कीमत लगभग 1400 रुपये) बरामद की गई।महिला समूह की सदस्यों की मौजूदगी में शराब को कब्जे में लेकर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। पूछताछ में आरोपी महिला ने शराब रखने और बेचने की बात स्वीकार की।पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया है।विवेचना सउनि राजेन्द्र प्रसाद भोई द्वारा की जा रही है।


