महासमुंद/ ग्राम सेवाती में जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद — दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर की मारपीट की रिपोर्ट दर्ज
पहला पक्ष : जमीन विवाद में भाई ने की मारपीट — मामला दर्ज : महासमुंद ग्राम सेवाती (चौकी बुंदेली) में जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। इस घटना में छोटा भाई घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सेवाती निवासी श्यामलाल सोनवानी पिता गैतराम सोनवानी (उम्र 40 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी और बड़े भाई लालदास सोनी के बीच ज़मीन के खाता विभाजन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।श्यामलाल ने बताया कि उनकी मां साधनी बाई दोनों भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा नहीं कर रही हैं। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे, श्यामलाल के घर उसका भतीजा मनोज सोनी स्टाम्प पेपर लेकर पहुंचा और धान बिक्री पंजीयन हेतु हस्ताक्षर करने को कहा। श्यामलाल ने कहा कि वह खाता विभाजन के बाद ही हस्ताक्षर करेगा। इसके बाद वह मुनगासेर बाजार चला गया।
रात करीब 8 बजे, उसका बड़ा भाई लालदास सोनी उसके घर के सामने आया और स्टाम्प पेपर में हस्ताक्षर न करने की बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे श्यामलाल को सिर, पीठ, पेट और पैर में चोट आई।घटना को टिकेलाल टंडन, कमलेश बलिहार और पत्नी सोनबाई सोनवानी ने देखा व बीच-बचाव किया।पुलिस ने मामले में धारा 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दूसरा पक्ष: स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर विवाद — छोटे भाई पर हमला करने का आरोप :महासमुंद ग्राम सेवाती में शनिवार रात जमीन संबंधी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर के विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस चौकी बुंदेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सेवाती निवासी लालदास सोनी पिता गैतराम सोनी (उम्र 45 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई श्यामलाल सोनवानी जमीन के बंटवारे की मांग कर रहा है। लालदास ने बताया कि उसकी मां साधनी बाई के नाम पर करीब 3.05 एकड़ भूमि है, जिसमें से उसकी मां ने श्यामलाल को करीब 1.50 एकड़ भूमि कमाने खाने के लिए दी है। इसी भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। दिनांक 25 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे, लालदास ने अपने पुत्र मनोज को स्टाम्प पेपर में दस्तखत कराने श्यामलाल के पास भेजा, परंतु उसने खाता विभाजन के बिना हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।
रात करीब 8 बजे, श्यामलाल लालदास के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि आज जान से मार दूंगा, कहकर कालर पकड़कर थप्पड़ से मारपीट की।घटना के दौरान पत्नी पुष्पा बाई और पुत्र मनोज सोनी ने बीच-बचाव किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।


