महासमुंद/कोमाखान पति ने पत्नी को बांस के डंडे से पीटा, जान से मारने की धमकी दी — मामला दर्ज
महासमुंद/थाना कोमाखान अंतर्गत चौकी टुहलू क्षेत्र के ग्राम टेका जोरगोपारा में घरेलू विवाद के दौरान पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चौकी टुहलू में पदस्थ आरक्षक दिनेश साहू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया देवकी बाई गोंड, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम टेका जोरगोपारा (हाल पटपरपाली, थाना छुरा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उसके देवर तुलसी और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। इस दौरान उसका पति बलमत गोंड (36 वर्ष) झगड़ा सुलझाने गया। जब देवकी ने उसे बीच-बचाव न करने की सलाह दी, तो इसी बात को लेकर पति नाराज़ हो गया। प्रार्थिया ने बताया कि पति बलमत गोंड ने उसे मां-बहन की गालियां दीं और बांस के डंडे से मारपीट की, जिससे उसके सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं और खून भी निकला। मारपीट के दौरान आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
देवकी बाई ने कहा कि उसका पति पूर्व में भी कई बार इस प्रकार की मारपीट कर चुका है। रात्रि होने और पारिवारिक सलाह के बाद उसने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0/25 धारा 296, 115(2), 351(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। प्रकरण की विवेचना प्र. आरक्षक राजेन्द्र व्यवहार (क्रमांक 236) के द्वारा की जा रही है।


