सांकरा: क्या हुआ था उस दिन नदी किनारे? 21 दिन बाद उजागर हुई हादसे की सच्चाई
महासमुंद/रायपुर। थाना सांकरा क्षेत्र के ग्राम पडकीपाली निवासी खिरमनी भोई (उम्र 37 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच के बाद अपराध पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 मई 2025 को मृतक खिरमनी भोई अपने दोपहिया वाहन क्रमांक CG 11 CF 6736 से चावल लाने ग्राम परसवानी गया था। चावल लेकर लौटते समय वह रास्ते में नदी में नहाने और मछली पकड़ने के लिए रुका। वापस लौटते वक्त ग्राम पडकीपाली मोड़ के पास उसका वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
घायल खिरमनी को डायल-112 की सहायता से सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर लाया गया। अगले दिन तबीयत बिगड़ने पर एम्स रायपुर में भर्ती किया गया। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसे आगे इलाज के लिए रिम्स अस्पताल मंदिर हसौद में भर्ती कराया गया, जहां दिनांक 9 जून 2025 को उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में एम्बुलेंस चालक अजय कुमार निषाद द्वारा थाना मंदिर हसौद में सूचना दी गई, जिस पर मर्ग क्रमांक 00/12/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत पंजीबद्ध किया गया। बाद में मर्ग डायरी को थाना सांकरा भेजा गया, जहां जांच के बाद यह पाया गया कि मृतक के स्वयं के कृत्य से धारा 106(1) बीएनएस के अंतर्गत अपराध घटित हुआ है। मामले की विवेचना सांकरा पुलिस द्वारा की जा रही है।


