महासमुंद/पटेवा गाली-गलौज व डंडे से मारपीट, महिला-बेटी भी घायल — पुराना रुपये विवाद बना झगड़े की वजह
महासमुंद। थाना पटेवा अंतर्गत ग्राम गोंगल में रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। घटना 23 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम गोंगल निवासी एक व्यक्ति जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, वह घरेलू सामान खरीदने दुकान जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही राजेश घृतलहरे ने रास्ते में रोककर “हजार रुपये कब लौटाएगा” कहकर उससे विवाद शुरू कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार राजेश ने गाली-गलौज करते हुए हाथ, मुक्का और डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच विक्की घृतलहरे, कृष्णा घृतलहरे और हेमसिंग घृतलहरे भी मौके पर पहुँच गए। बताया गया कि इन सभी ने मिलकर मारपीट में हिस्सा लिया और रिपोर्टकर्ता के साथ-साथ उसकी पत्नी तेजबाई घृतलहरे और बेटी पवित्रा घृतलहरे को भी मारा-पीटा। मारपीट में रिपोर्टकर्ता को पीठ, कमर, हाथ, सिर और आंख में चोटें आईं, वहीं उसकी पत्नी को सिर व दोनों बाहों में तथा बेटी को गले और गाल पर चोट लगी है।
घटना को गांव के ही तुलसी घृतलहरे और जीवराखन घृतलहरे ने देखा और बीच-बचाव किया। पीड़ित ने स्वास्थ्य ठीक होने के बाद 28 अक्टूबर को थाना पटेवा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।थाना पुलिस ने प्रकरण में धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



