बसना : ग्राम पिलवापाली में गाय बेचने के विवाद में भाइयों के बीच हुई मारपीट, तीन लोग घायल रिपोर्ट दर्ज
बसना। ग्राम पिलवापाली में सोमवार की रात गाय बेचने के मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिसमें दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए हैं।
पहले पक्ष के ग्राम पिलवापाली निवासी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह कक्षा 10वीं तक शिक्षित है और रोजी-मजदूरी का कार्य करता है। दिनांक 28 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8 बजे वह गढ़फुलझर से काम करके घर लौटा था। उसी दौरान छोटे भाई परिक्षित खुंटे ने गाय बेचने को लेकर विवाद किया और मां-बहन की गालियां देते हुए लकड़ी के डंडे से मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट आई। घटना को बेदव्यास खुंटे, भूपेन्द्र खुंटे एवं लोकेश खुंटे ने देखा और बीच-बचाव किया।
दूसरे पक्ष के परिक्षित खुंटे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह कक्षा 8वीं तक शिक्षित है और रोजी-मजदूरी करता है। उसी समय उसका बड़ा भाई डालीम खुंटे आया और गाय बेचने की बात पर गाली-गलौज कर पत्थर व हाथ-झापड़ से मारपीट की, जिससे उसके मुंह और बाएं हाथ में चोट आई। झगड़ा छुड़ाने आई उसकी पत्नी नीलबाई खुंटे और बेटी ऋतु खुंटे के साथ भी हाथ-झापड़ एवं गाय बांधने वाली लकड़ी के लंहगेर से मारपीट की गई, जिससे दोनों को चोटें आईं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला धारा 115(2), 296 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।



