बसना /ग्राम बड़े साजापाली में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
बसना (महासमुंद)। ग्राम बड़े साजापाली में तेज रफ्तार स्वराज ट्रैक्टर की ठोकर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले बसना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया।
घटना 23 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। ग्राम छातापठार निवासी जयराम जांगड़े, पिता गनपत जांगड़े, अपने होंडा शाइन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 11 BB 1230) में सवार होकर बड़े साजापाली बाजार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे पुराने पंचायत भवन के आगे मेन रोड पहुँचे, तभी सामने से आ रहे स्वराज ट्रैक्टर (क्रमांक CG 06 GR 2435) के चालक ने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक खतरनाक तरीके से चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जयराम जांगड़े सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर, कपाल, दाएँ आंख के ऊपर और गाल में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही घायल के भाई लखनराम जांगड़े मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अग्रवाल अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर चौकी भंवरपुर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 00/25, धारा 281, 125(ए) बीएनएस एवं 184 एम.वी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।जांच अधिकारी आरक्षक क्रमांक 885 जेलेन्द्र देवांगन, चौकी भंवरपुर ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और आरोपी चालक की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


