पिथौरा : डी.जे. डांस प्रतियोगिता 2025 : सरायपाली में होगा धमाकेदार आयोजन, 4 नवंबर को संध्या 8 बजे से शुरू होगी प्रतियोगिता
सरायपाली (कोहाकुड़ा, पिथौरा)। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ग्राम सरायपाली में इस वर्ष एक विशेष सांस्कृतिक आयोजन होने जा रहा है। गाँव में डी.जे. डांस प्रतियोगिता 2025 का आयोजन दिनांक 04 नवंबर 2025, दिन मंगलवार को रखा गया है। आयोजन स्थल कोहाकुड़ा, पिथौरा (सरायपाली) रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 8:00 बजे से होगी।
आयोजन समिति के अनुसार, यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी — सामूहिक, युगल और एकल। प्रत्येक वर्ग में प्रतिभागियों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं।
सामूहिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹11,000, द्वितीय ₹7,500, तृतीय ₹5,500, चतुर्थ ₹3,000, पंचम ₹2,500 एवं षष्ठम ₹2,000 का इनाम रखा गया है।
युगल वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹4,000, द्वितीय ₹3,000, तृतीय ₹2,000, चतुर्थ ₹1,500 तथा पंचम ₹1,100 रहेगा।
वहीं एकल वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹3,000, द्वितीय ₹2,000, तृतीय ₹1,500, चतुर्थ ₹1,200 और पंचम ₹1,000 दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क भी तय किया गया है — सामूहिक हेतु ₹150, युगल हेतु ₹100 और एकल हेतु ₹50।
कार्यक्रम का संचालन नीलेश पटेल लस्सा एवं मोहित निषाद मिर्जाडीही द्वारा किया जाएगा।
अधिक जानकारी एवं संपर्क के लिए आयोजकों —
गोविन्द पटेल (मो. 9826169607), रोषेश साहू (मो. 9343531004), पुखराज पटेल (मो. 9977301247) तथा डॉ. रामकुमार पटेल (मो. 9406082922) — से संपर्क किया जा सकता है।
इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच प्रदान करना और ग्राम सरायपाली को उत्सव एवं उमंग के रंगों से सराबोर करना है। आयोजकों ने समस्त ग्रामवासियों एवं आसपास के लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाने की अपील की है।


