बसना-भंवरपुर क्षेत्र में एक दिन में तीन अलग-अलग घटनाएँ — सड़क हादसा, महिला से मारपीट और अवैध शराब बरामदगी
1.सड़क हादसे में युवक घायल, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज :बसना। ग्राम बम्हनी निवासी किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पुत्र मुकेश भोई दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे मोटर सायकल क्रमांक CG12BC9529 से पिरदा मेडिकल जा रहा था। ग्राम पिरदा में सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक CG11D1203 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे मुकेश भोई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में भर्ती कराया गया है। घटना को नरेश नाग और तुलाराम प्रधान ने देखा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत जांच शुरू कर दी है।
2️⃣ भंडारे के विवाद में महिला से मारपीट, जान से मारने की धमकी :बसना। वार्ड क्रमांक 11 अरेकेल डीपापारा निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने 27 अक्टूबर को अपने घर में भंडारा आयोजित किया था। रिपोर्ट के अनुसार, कसीदा नामक महिला बिना बुलाए अपने परिवार सहित खाने के लिए पहुंची और देरी होने पर विवाद करने लगी।आज दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को करीब 11 बजे तहसील ऑफिस के पीछे बसना में आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए शिकायतकर्ता से हाथ थप्पड़ से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।घटना को अलीसा खान और ममता यादव ने देखा और बीच-बचाव किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत विवेचना शुरू की है।
3️⃣ नीम पेड़ के नीचे बिक रही थी अवैध महुआ शराब, पुलिस ने पकड़ा आरोप :भंवरपुर। चौकी भंवरपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम ललितपुर जाने वाली सड़क पर नीम पेड़ के पास एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर बाबूलाल श्रीवास पिता पुरन श्रीवास (45 वर्ष), निवासी बनडबरी (क) को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी से हल्के नीले रंग की 2 लीटर की प्लास्टिक बोतल में भरी 2000 एम.एल. अवैध देशी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹400 बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और जमानत मुचलके पर रिहा किया।कार्रवाई में प्रआर 597 राजेश कुमार सोनी, आर. 573 और आर. 602 की भूमिका रही।



