महासमुंद/सांकरा में पुरानी रंजिश पर मारपीट, वहीं सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत — दो अलग घटनाओं से क्षेत्र में मचा हड़कंप
1️⃣ रंजिश पर हमला : परिवार के तीन सदस्यों से मारपीट, महिला भी हुई घायल :सांकरा (महासमुंद)। थाना क्षेत्र के ग्राम बडेलोरम में बुधवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ग्राम निवासी नरसिंग नायक पिता आशाराम नायक (उम्र 55 वर्ष) ने बताया कि वह अपने साढ़ू के घर दाबपाली (उड़ीसा) में भोजन निमंत्रण पर गए थे। वहां से लौटने के बाद घर के बाहर पत्नी के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी उनके पारिवारिक रिश्तेदार रामप्रसाद नायक वहां से गुजरते हुए पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौच करने लगा।
थोड़ी ही देर में उसके पिता जगतु नायक और भाई रामसिंग नायक भी वहां पहुंच गए। तीनों ने मिलकर हाथ-मुक्का और डंडे से हमला कर दिया।हमले में नरसिंग नायक को हाथ, कमर और जांघ के पास चोटें आईं, वहीं बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी को भी घुटनों और हाथ में चोटें लगीं। बाद में मौके पर पहुंचे उनके बेटे बंशी नायक को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना को ग्राम रंजीत नायक और बसंती नायक ने देखा और बीच-बचाव किया। पुलिस ने मामले में धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2️⃣ सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत : इलाज के दौरान डीकेएस अस्पताल में तोड़ा दम :सांकरा। ग्राम नारायणपुर निवासी बरनवास बारिक (उम्र 74 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के चार दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना सांकरा के प्र0आर0 ने बताया कि अपनी स्कूटी (क्रमांक CG 24 F 6913) से नारायणपुर से भगतदेवरी की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आए अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरनवास बारिक को डायल-112 की मदद से सीएचसी बसना ले जाया गया, जहाँ से उन्हें डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रायपुर रिफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।मर्ग जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सांकरा थाना क्षेत्र में एक ओर रंजिश से उपजी पारिवारिक मारपीट, तो दूसरी ओर सड़क हादसे में वृद्ध की मौत ने लोगों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस दोनों मामलों में आगे की जांच में जुटी है।



