महासमुंद : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप — महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट, तीन पर कार्रवाई की मांग
महासमुंद। वार्ड नंबर 12 लालदाडी पारा में एक महिला के साथ मामूली विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि वह कक्षा 10वीं तक शिक्षित है और गृहणी कार्य करती है। दिनांक 30 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 7 बजे वह नल में पानी भरने गई थी। इसी दौरान पड़ोसी लक्ष्मी श्रीवास्तव ने उसके बच्चे सिद्धार्थ पर आरोप लगाया कि उसने नाली में पेशाब किया है और बदबू आ रही है। इसी बात को लेकर लक्ष्मी श्रीवास्तव ने उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
महिला के मना करने पर भी लक्ष्मी श्रीवास्तव गाली-गलौज करती रही। कुछ ही देर में प्रभा श्रीवास्तव और खुशबू श्रीवास्तव भी मौके पर आ गईं और पुरानी रंजिश के चलते तीनों ने मिलकर महिला को मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्के से मारपीट की।
पीड़िता के अनुसार, मारपीट के दौरान उसके दाहिने हाथ, छाती और पीठ में चोटें आईं। घटना को उसके पति सन्नी श्रीवास्तव और अमित बघेल ने देखा और बीच-बचाव किया। महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत जांच प्रारंभ कर दी है।


