लोकनाथ बारीक बने विशिष्ट अतिथि, मोहंदा में सांसद खेल महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
महासमुंद, 31 अक्टूबर 2025।ग्राम मोहंदा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में आज खेल भावना और उत्साह का शानदार संगम देखने को मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिले के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत महासमुंद के सभापति श्री लोकनाथ बारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना जैसे मूल्य जीवन में विकसित होते हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री त्रिलोचन पटेल, भाजपा नेत्री श्रीमती सरला कोसरिया, मंडल अध्यक्ष केदुआ श्री दण्डधर साव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल, तथा जनपद सदस्य श्री उद्धव नन्द जी भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया।
ग्राम मोहंदा के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों — कबड्डी, दौड़, वॉलीबॉल, लंबी कूद आदि में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने उमंग और जोश के साथ शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत एवं आयोजन समिति द्वारा किया गया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी अतिथियों ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों को बधाई दी।


