महासमुंद/तेंदुकोना युवक पर लोहे की रॉड से हमला, गर्दन व पैर में आई चोट — पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद में मारपीट
महासमुंद, 30 अक्टूबर 2025।तेंदुकोना निवासी एक युवक पर पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में उसके रिश्तेदार ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस घटना में युवक को गर्दन, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। घायल युवक ने मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह कक्षा 8वीं तक शिक्षित है और कृषि मजदूरी करता है। 29 अक्टूबर की शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच, जब उसके माता-पिता रिश्तेदार के घर छठ्ठी कार्यक्रम में गए हुए थे, वह अपनी पत्नी मोनिका और बहन चंद्रिका के साथ घर पर था। इसी दौरान उसका बुआ का लड़का राज लोहिया घर के पास आया और पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर गाली-गलौज करने लगा।
जब युवक ने उसे गाली देने से मना किया और कहा कि पिता के आने पर बात करे, तब राज लोहिया ने गुस्से में आकर कहा — “आज तुझे जान से मार दूंगा!” — और धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसने लोहे की रॉड से गर्दन, हाथ और पैर पर हमला कर दिया और घसीटते हुए लात-घूसे भी मारे।
शोर सुनकर पत्नी और बहन ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। घायल युवक ने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी। परिवार के सलाह-मशविरा के बाद अगले दिन थाना पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस तेंदुकोना ने आरोपी राज लोहिया के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


