प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल गृह प्रवेश, महासमुंद जिले के 16,982 हितग्राही होंगे लाभान्वित
महासमुंद/छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेशभर में भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अटल नगर, रायपुर में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 3.5 लाख से अधिक हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश कराएंगे।
इसी क्रम में महासमुंद जिले के 16,982 हितग्राही भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिनके आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा।कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित घरों को दीयों, रंगोली और पारंपरिक सजावट से सजाया जाएगा। हितग्राहियों को “खुशियों की चाबी”, आभार पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
इस आयोजन की तैयारी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार के मार्गदर्शन में की गई है। प्रशासन द्वारा इसे जनभागीदारी और उल्लास के साथ मनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। राज्य सरकार का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से ग्रामीणों को पक्का मकान उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है। यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


