बसना : कफन-दफन से लौट रहे तीन युवकों को बस ने मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायलबसना, 31 अक्टूबर 2025।
विकासखंड बसना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी के पास आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिलखण्ड चौकी भंवरपुर थाना बसना निवासी राजेश बरिहा अपने साथी जगत राम बरिहा पिता समारू बरिहा एवं भगतराम बरिहा पिता समारू बरिहा साकिनान बिलखण्ड के साथ बिना नंबर की TVS स्टार मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर ग्राम धनसीर में कफन-दफन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मोटरसाइकिल को मृतक राजेश बरिहा स्वयं चला रहा था।
वापस लौटते समय दोपहर करीब 02:30 बजे केशरपुर मोड़ के पास ग्राम बम्हनी में पहुंचे थे कि इस दौरान बसना की ओर जा रही बस क्रमांक CG10G0941 के चालक ने अपने वाहन को तेजी और लापरवाहीपूर्वक खतरनाक ढंग से चलाते हुए मोटरसाइकिल को सामने से ठोकर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश बरिहा के सिर, दाहिने पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। वहीं जगत राम बरिहा के माथे पर और भगतराम बरिहा को शारीरिक रूप से अंदरूनी चोटें आईं।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल बसना पहुंचाया। इलाज के दौरान राजेश बरिहा और जगत राम बरिहा बेहोश हो गए जबकि भगतराम बरिहा थोड़ी बहुत बात कर पा रहे थे।
इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही राजेश बरिहा की मृत्यु हो गई, वहीं जगत राम बरिहा और भगतराम बरिहा का उपचार अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना मिलने पर ग्राम बिलखण्ड निवासी रामसिंह बरिहा ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बस क्रमांक CG10G0941 के चालक की तेज और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुई, जिससे उनके भतीजे राजेश बरिहा की मौत हो गई है।
पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए बस चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना प्रारंभ कर दी है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम छा गया है। गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।


