बसना/तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, दंपति घायल — NH-53 पर हुआ बड़ा हादसा
बसना/थाना बसना क्षेत्र के एनएच-53 मार्ग पर ग्राम पर्रापाठ के पास आज एक तेज रफ्तार वाहन ने दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल दंपति को अस्पताल पहुंचाया।
ग्राम बरपाली (ओडिशा) निवासी मोहम्मद शाहिद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह स्नातक शिक्षित हैं और सुजुनिक्स कंपनी में निजी नौकरी करते हैं। घटना के दिन वे अपनी पत्नी रेशमा बेगम के साथ अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल (OD17AB1227) से ग्राम टेमरी (थाना बसना) स्थित अपनी दीदी सईयादा बेगम के घर जा रहे थे।
सुबह लगभग 11:45 बजे, जब वे ग्राम पर्रापाठ के पास एनएच-53 पर पहुंचे, तभी सामने से विपरीत दिशा में आ रही सफेद रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो (CG04HA2047) के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दंपति सड़क पर गिर पड़े। मोहम्मद शाहिद के बाएं हाथ-पैर में चोटें आईं, वहीं उनकी पत्नी रेशमा बेगम को सिर और पैर में गंभीर चोटें लगीं। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों — मोहम्मद अख्तर और मोहम्मद अली — ने दोनों को उठाकर डायल 112 की सहायता से सीएचसी बसना अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु दोनों को रामकृष्ण नर्सिंग होम, बरपाली रेफर किया। पुलिस ने मामले में धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


