सरायपाली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्योत्सव कार्यक्रम में भाग लेने जनप्रतिनिधि पहुँचे
सरायपाली, छत्तीसगढ़ | 1 नवंबर 2025 छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सरायपाली से जनप्रतिनिधियों का दल पहुँचा। पूरे क्षेत्र में इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर हर्ष और उत्साह का माहौल है।
इस दल में जिला पंचायत अध्यक्ष मोंगरा पटेल, जिला पंचायत सभापति लोकनाथ बारी, जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर, तथा जनपद पंचायत सरायपाली की अध्यक्ष लक्ष्मी हरीश चंद्र पटेल शामिल हैं। इनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे हैं।


