सरायपाली/महिला समूह की सतर्कता से उजागर हुआ अवैध शराब कारोबार, पुलिस ने पकड़ी 4.5 लीटर हाथ भट्टी शराब
सरायपाली/थाना सरायपाली क्षेत्र के ग्राम गंधेलडीपा नूनपानी में महिला समूह की सक्रियता से एक बार फिर अवैध शराब कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक गणेशु राम बंजारे (प्र.आर. 233) ने महिला समूह की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपिया सुंदरमोती निषाद पति सुंदरसाय ऊर्फ दुकालू निषाद (51 वर्ष) के कब्जे से 4.5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 30 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 11:40 बजे, महिला समूह ने सूचना दी कि सुंदरमोती निषाद अपने घर के परछी में अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखी हुई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गश्ती दल ग्राम पहुँचा और गवाहों पूजा बैरागी एवं तुसमती भारती की उपस्थिति में तलाशी ली।
जांच के दौरान पीले रंग की 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में लगभग 4.5 लीटर (4500 एमएल) देशी हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹900 बताई गई है।आरोपिया से जब शराब रखने और बिक्री के संबंध में वैध कागजात मांगे गए, तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद महिला सुंदरमोती निषाद के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/2025 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया, बाद में जमानतीय अपराध होने के कारण जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक गणेशु राम बंजारे की भूमिका सराहनीय रही।


