पिथौरा/टोल प्लाजा से मोटरसाइकिल चोरी, अज्ञात चोर फरार — पुलिस में मामला दर्ज
महासमुंद। ग्राम डुमरपाली थाना पिथौरा निवासी युवक की मोटरसाइकिल टोल प्लाजा ढांक के पार्किंग स्थल से चोरी हो गई। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम डुमरपाली निवासी युवक स्नातकोत्तर शिक्षित है और टोल प्लाजा ढांक में वेलिडिटर के पद पर कार्यरत है। 29 अक्टूबर 2025 को उसकी ड्यूटी शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक थी। ड्यूटी पर आने के बाद उसने अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GH 5713 को पार्किंग स्थल में खड़ी की थी।
रात्रि करीब 1 बजे जब वह घर जाने के लिए पार्किंग स्थल पहुंचा, तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। आस-पास काफी खोजबीन के बावजूद वाहन का कोई पता नहीं चला। मोटरसाइकिल का इंजन नंबर JA05EGH9C12030 और चेसिस नंबर MBLJAR033H9C09582 बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹15,000 है।
पीड़ित ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मामला धारा 303(2)-BNS के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


