महासमुंद/तेंदुकोना तेज रफ्तार सुमो की टक्कर से दो युवक घायल, पुलिस में मामला दर्ज
महासमुंद/तेंदुकोना, पुलिस चौकी बुन्देली क्षेत्र के ग्राम भूरकोनी नदी और जगदल्ला मोड़ के बीच सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार सुमो वाहन (क्रमांक CG 04 B 6773) ने सामने से आ रही स्कूटी (क्रमांक CG 06 JX 9799) को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, विमला साहू, जो भूरकोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर पदस्थ हैं, ने बताया कि उनका बेटा यास साहू अपने दोस्त भीष्मराज दीवान के साथ जगदल्ला से भूरकोनी लौट रहा था। इसी दौरान सुमो वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में यास साहू को सिर, कंधे, छाती और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि भीष्मराज दीवान के पैर में अधिक खून बहने के कारण हालत नाजुक होने पर उसे रायपुर के आशादीप अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर 112 वाहन से दोनों घायलों को पहले बागबाहरा अस्पताल, फिर जिला अस्पताल महासमुंद और तत्पश्चात अकाल पुरख अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रार्थिया विमला साहू की रिपोर्ट पर धारा 281, 125(क) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक मान सिंह, चौकी बुन्देली द्वारा की जा रही है।


