सरायपाली बसना : जवाब मांगने रायपुर पहुंचे ग्रामीण
नेटवर्क कमी के पीछे कौन? चोरी, कर्मचारी या लापरवाही — सरपंच और ग्रामीणों के गंभीर आरोप
बसना (महासमुंद) क्षेत्र के कई गाँव मे नेटवर्क को लेकर समस्या बना हुवा है ग्रामीणों ने तंग आकर इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ के रायपुर मे क़ी है ग्राम पंचायत बरतियाभाठा ने गांव में लंबे समय से चल रही मोबाइल नेटवर्क समस्या को लेकर जियो कंपनी से सुधार की मांग की है। पंचायत की ओर से श्रीमान जियो मैनेजर रायपुर को पत्र भेजकर टावर और नेटवर्क प्रणाली में सुधार की आवश्यकता बताई गई है।
ग्राम पंचायत के सरपंच सरोजिनी भोई ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरतियाभाठा, सहित आस पास के कई गांव प्रभावित है इसमें उमरिया सहित कई गांवों में जियो नेटवर्क की स्थिति अत्यंत खराब है। गांव में स्थापित जियो टावर (कोड BANA0002) पिछले दो माह से दुरुस्त नहीं है, जिससे कॉल ड्रॉप और इंटरनेट बंद रहने की समस्या लगातार बनी हुई है।
पंचायत द्वारा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों सुधीर कुमार, कृष्णा मानिकपुरी, विकास कुकरेती से कई बार संपर्क किए जाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि नेटवर्क न होने से न केवल छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि ऑनलाइन सेवाओं, बैंकिंग और आपातकालीन संवाद में भी दिक्कत हो रही है।
ग्राम पंचायत ने पत्र के माध्यम से जियो प्रबंधन से आग्रह किया है कि ग्रामीणों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द टावर की मरम्मत कर नेटवर्क सेवा बहाल की जाए। पत्र की प्रति दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को जियो कंपनी को प्रेषित की गई है।


