बसना/दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे किसान को तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार ने मारी टक्कर — गंभीर रूप से घायल,भंवरपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला
बसना। चौकी भंवरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धामनघुटकुरी मेन रोड पर शुक्रवार दोपहर लगभग 4 बजे एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन (CG 04 QN 9747) वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल (CG 06 GL 4803) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार खानसिंह पालेश्वर, निवासी ग्राम संतपाली थाना सरायपाली, गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को कल्पना हॉस्पिटल भंवरपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया। बताया गया है कि किसान खानसिंह पालेश्वर के दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है और इलाज जारी है। घटना की जानकारी घायल की पत्नी शशीबाई पालेश्वर द्वारा पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि उनके पति ग्राम बरेकेल में दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी धामनघुटकुरी के पास सामने से तेज और लापरवाहीपूर्वक चल रही टाटा नेक्सॉन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे वे घायल हो गए और मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
आरक्षक आर-509 देवेंद्र साव, चौकी भंवरपुर ने मामले की जांच करते हुए अपराध क्रमांक 0/25 धारा 281, 125(ए) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर थाना बसना को नंबरी अपराध हेतु प्रेषित किया है।
पुलिस के अनुसार, वाहन चालक की पहचान की जा रही है और मामले की विवेचना जारी है। स्थान: ग्राम धामनघुटकुरी, थाना बसना, जिला महासमुंद तारीख: 31 अक्टूबर 2025 जांच अधिकारी: आरक्षक आर-509 देवेंद्र साव, चौकी भंवरपुर


