महासमुंद दो बड़ी खबरें :घर बनाने के नाम पर महिला से मारपीट ,जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार
1️⃣ खेत में घर बनाने को लेकर मारपीट – महिलाओं को भी दी गालियां व जान से मारने की धमकी
महासमुंद। वार्ड नंबर 16 घोडारी निवासी एक किसान के साथ खेत में घर निर्माण को लेकर विवाद बढ़ गया। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि वह 2 नवंबर 2025 की सुबह करीब 8 बजे अपने ब्यारा (खेत) में था, तभी मोहन ओगरे, उसकी पत्नी जयत्री ओगरे, बहू देवला ओगरे व अन्य लोग वहां पहुंचे। जब उसने मोहन ओगरे को कहा कि “यहां घर मत बनाओ”, तो वे लोग भड़क उठे और बोले – “तु कौन होता है मना करने वाला?”
इसके बाद तीनों ने मिलकर किसान को मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहू नीलू ओगरे को भी गालियां दी गईं और झूमाझटकी कर जान से मारने की धमकी दी गई। मारपीट से रिपोर्टकर्ता के गले में दर्द हुआ है। घटना को ग्रामीण कृष्णा और कविता धृतलहरे ने देख-सुना है। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।
2️⃣ महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई – जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 10,200 रुपए व मोबाइल जब्त
महासमुंद। थाना महासमुंद पुलिस ने देर रात पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम लफराखुर्द में बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते पांच आरोपियों को धर दबोचा। उपनिरीक्षक के नेतृत्व में आरक्षक दल मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचा। वहां मयंक ध्रुव के घर के पास कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रुपए-पैसे का दांव लगाकर ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखते ही कुछ आरोपी भाग निकले, लेकिन पांच जुआडिए गिरफ्तार किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में —1️⃣ गौरव सेन (20) निवासी लफराखुर्द 2️⃣ मालिकराम चक्रधारी (38) निवासी कुम्हारपारा 3️⃣ सुशील नेताम (23) निवासी नया रावणभांठा 4️⃣ साहिल ध्रुव (18) निवासी मधुबन, हाल सुभाष नगर 5️⃣ संतोष उर्फ गोलू ध्रुव (38) निवासी कुर्मीपारा शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से कुल ₹10,200 नकद, 4 मोबाइल फोन (कीमत ₹62,000), 52 पत्तियों की ताश और दो प्लास्टिक की चटाई जब्त की है। सभी के खिलाफ धारा 3(2), 5 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। जमानतीय अपराध होने पर आरोपियों को मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध जुआ पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


