महासमुंद/बी.एल.ओ. एवं बी.एल.ए. का प्रशिक्षण सम्पन्न कलेक्टर श्री लंगेह ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के दिए निर्देश
महासमुंद/ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के अनुक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशन अनुसार जिले में आज प्रथम पाली में बी.एल.ओ. एवं द्वितीय पाली में बी.एल.ए. का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्रथम पाली में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय महासमुंद में आयोजित बी.एल.ओ. प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इसी तरह सभी अनुविभागीय कार्यालयों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अवसर प्रदान करना तथा मतदाता सूची को शुद्ध, सटीक एवं अद्यतन बनाना है। उन्हांने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रशिक्षण का निरीक्षण करने तथा बी.एल.ओ. द्वारा उठाए जाने वाले सभी प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही बी.एल.ओ. को मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मास्टर ट्रेनर एवं हेल्प डेस्क के संपर्क नंबर साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रलेखन सहित फोटोग्राफ संधारित रखी जाएगी, जिसे पुनरीक्षण कार्य की निगरानी एवं मूल्यांकन में उपयोग किया जाएगा। कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अनुरूप महासमुंद जिले में भी सभी मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने सभी बूथ लेवल ऑफिसर को सत्यापन कार्य को अत्यंत गंभीरता और निर्देशों के अनुरूप पूर्ण करने कहा है। किसी भी स्थिति में गलत प्रविष्टि स्वीकार्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी बिंदु पर संदेह होने पर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी एवं मार्गदर्शन ले लेवें। सभी अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप 3 नवम्बर तक प्रशिक्षण कार्य, 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर सत्यापन, 9 दिसम्बर को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन, 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति दर्ज किया जाएगा। 31 जनवरी 2026 तक सुनवाई और सत्यापन तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।


