महासमुंद/लोकसभा स्तरीय स्वदेशी मैराथन 09 नवम्बर को सिरपुर में आयोजित होगी
महासमुंद/ लोकसभा महासमुंद स्तर पर आयोजित स्वदेशी मैराथन का आयोजन आगामी रविवार 09 नवम्बर 2025 को सिरपुर, महासमुंद में प्रातः 8:00 बजे से किया जाएगा। इस मैराथन में लोकसभा महासमुंद अंतर्गत आने वाले धमतरी, गरियाबंद एवं महासमुंद जिलों के महिला एवं पुरुष धावक भाग लेंगे।
खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने जानकारी दी है कि प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी में आयोजित की जाएगी, जिसमें भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं होगी। पुरुष एवं महिला वर्ग हेतु 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक धावकों के लिए पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
पुरस्कार राशि प्रथम स्थान पर 25,000, द्वितीय स्थान पर 20,000, तृतीय स्थान पर 15,000, चतुर्थ स्थान पर 10,000, पाँचवाँ स्थान पर 7,500 एवं छठवाँ से दसवाँ स्थान प्राप्त करने पर प्रत्येक विजेताओं को 5,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। पुरस्कार राशि विजेताओं को चेक के माध्यम से प्रदाय की जाएगी।
मैराथन में केवल वे प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे जो लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के निवासी, अध्ययनरत या कार्यरत हैं अथवा जिनका वर्तमान निवास इसी क्षेत्र में है। अन्य लोकसभा क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागी दौड़ में भाग तो ले सकेंगे, परंतु उन्हें पुरस्कार की पात्रता प्राप्त नहीं होगी।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद, लोकसभा महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिंहा, स्काउट एवं गाइड के जिला अध्यक्ष श्री येतराम साहू, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, तथा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे।
आयोजन को सफल बनाने हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, जनपद पंचायत, पीएचई, परिवहन, आदिवासी विकास, वन विभाग सहित संबंधित विभागों से सहयोग की अपील की गई है। बाहरी जिलों से आने वाले प्रतिभागियों को आवश्यकता अनुसार आयोजन पूर्व रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिभागियों को पंजीकरण के दौरान संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करनी होगी। यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिसमें स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी चेतना, खेल भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना है।


