महासमुंद में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो युवक घायल पुलिस में लापरवाह चालक पर मामला दर्ज
महासमुंद। परसकोल वार्ड क्रमांक 13 निवासी दिलीप बंजारे और मोहन टंडन सोमवार शाम सड़क हादसे में घायल हो गए। दोनों महासमुंद से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को साइड से टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, दिलीप बंजारे और मोहन टंडन मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GS 5373 से शाम लगभग 5:45 बजे गुरूगोविंद सिंह गार्डन के पास बीटीआई रोड, महासमुंद पहुंचे थे। तभी पीछे से आ रही सफेद कार क्रमांक CG 06 HE 8060 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवक सड़क किनारे गिर पड़े और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। दिलीप बंजारे को दाहिने घुटने और मुंह में चोटें आईं, जबकि मोहन टंडन के दाहिने पैर व बाएं हाथ में चोट लगी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया।
पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(ए)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।


