बसना/ बोलेरो-ट्रैक्टर वाहन की टक्कर : ड्राइवर और महिला घायल, ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
बसना। ग्राम घोंच निवासी एक बोलेरो चालक और उसकी सवारी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए जब मेमरा स्थित राजू ढाबा के पास खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बोलेरो की टक्कर हो गई। घटना 13 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम घोंच निवासी ड्राइवर बोलेरो वाहन क्रमांक CG 06 GZ 2594 चला रहा था, जिसमें ग्राम की माधुरी दीवान सवार थीं। वे बसना से वापस गांव लौट रहे थे, तभी मेमरा गांव के समीप राजू ढाबा के पास सड़क किनारे आईचर ट्रैक्टर क्रमांक CG 06 E 5525 चालक ने बिना किसी संकेत के लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा कर रखा था।
अचानक सामने खड़े ट्रैक्टर को देखकर बोलेरो चालक गाड़ी नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो चालक के सिर में चोट लगी, जबकि पीछे बैठी माधुरी दीवान के नाक और माथे पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद दोनों को तत्काल सोहम अस्पताल, महासमुंद में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के उपरांत ड्राइवर ने 03 नवम्बर 2025 को थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला धारा 125(ए) बीएनएस व 285 बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



