सरायपाली/ ग्राम डुडुमचुंवा में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
सरायपाली (महासमुंद)। थाना सरायपाली क्षेत्र के ग्राम डुडुमचुंवा में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक टीकाराम राठिया (36 वर्ष) पिता तेजराम राठिया, निवासी ग्राम डुडुमचुंवा, शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच मेन रोड पर पैदल जा रहा था।
इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG 06 GL 8670 के चालक ने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए टीकाराम को ठोकर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टीकाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना रूषिलाल राठिया के घर के सामने मेन रोड, डुडुमचुंवा पर हुई। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन तत्काल घायल को किसी तरह वाहन की व्यवस्था कर शासकीय अस्पताल चीरघर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर सूचनाकर्ता नीलाम्बर राठिया (35 वर्ष) पिता अर्जुन राठिया निवासी डुडुमचुंवा ने थाना सरायपाली में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 85/25 दर्ज कर शव पंचनामा कार्यवाही की। थाना सरायपाली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।मृत्यु का कारण – सड़क दुर्घटना से चोट लगना बताया गया है।


