सरायपाली NH-53 पर दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात कार की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर घायल
सरायपाली/रायगढ़। नेशनल हाईवे-53 पर ग्राम परसदा मेन रोड नाला के आगे सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देने वाली सफेद रंग की कार का चालक फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जयराम नागवंशी (32 वर्ष) पिता चमरसाय नागवंशी निवासी घटगांव थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ एवं ओमप्रकाश नागवंशी (16 वर्ष) पिता कुंवरसाय नागवंशी निवासी कठईबहला थाना बागबहार जिला जशपुर अपने रिश्तेदार लिंगुराज नागवंशी (16 वर्ष) के साथ मोटरसायकल (क्रमांक CG13 AY 6761) से लोहांडीगुड़ा, बस्तर से अपने गांव घटगांव लौट रहे थे।
रात लगभग 10 बजे निकले तीनों युवकों की मोटरसायकल को ग्राम परसदा नाला के आगे अज्ञात सफेद कार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर टोल प्लाजा एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को शासकीय अस्पताल सरायपाली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जयराम और ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि लिंगुराज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को प्रदीप कुमार नागवंशी द्वारा दी गई, जिसके बाद अर्जुन सिंह नागवंशी, निवासी ग्राम बहामा, थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ ने थाना सरायपाली में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सफेद रंग की कार और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे की मुख्य बातें: एनएच 53 पर ग्राम परसदा नाला के पास हुआ हादसा दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल अज्ञात सफेद कार चालक फरार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की


