महासमुंद/ग्राम जोबा-भोरिंग रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, दो साथी घायल
(महासमुंद)। थाना क्षेत्र के ग्राम जोबा-भोरिंग मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय किशोर साहिल ध्रुव की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी योगेंद्र यादव और डोमेश्वर उर्फ मनीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 QF 6535 में ग्राम भोरिंग से जोबा जा रहे थे। मोटरसाइकिल डोमेश्वर चला रहा था, योगेंद्र बीच में तथा मृतक साहिल पीछे बैठा था। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल CG 04 QJ 2288 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साहिल ध्रुव के सिर, नाक और पैर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे सीएचसी तुमगांव लाया गया, जहां डॉ. स्वप्निल नाग द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया।
घटना की सूचना सीएचसी के वार्ड बॉय चैतन्य सिरमोर ने थाना तुमगांव को दी। सूचना पर मर्ग क्रमांक 60/25 धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुआ है।
जांच पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 125(A), 106(1) बीएनएस तथा 184 मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर लापरवाही से हुई दुर्घटना का है, आरोपी चालक की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


