तेन्दूकोना/ग्राम घोघरा में शराब परोसते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, पुलिस ने दबिश देकर की कार्रवाई!
तेन्दूकोना। थाना तेन्दूकोना में पदस्थ प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में की गई पुलिस कार्रवाई में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 नवंबर 2025 को प्रधान आरक्षक हमराह स्टाफ आरक्षक 561 के साथ टाउन/देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घोघरा के कच्ची मार्ग पुल के पास एक व्यक्ति लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर गवाह कृष्ण कुमार साहू व खोमन लाल साहू को साथ लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर शराब पीने वाले लोग मौके से भाग निकले, लेकिन एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने अपना नाम यशवंत साहू पिता गिरधारी साहू उम्र 35 वर्ष, निवासी घोघरा थाना तेन्दूकोना जिला महासमुंद बताया।
उसके पास से एक नग देशी प्लेन शराब की शीशी (180ML में से करीब 50ML शेष, कीमत ₹30) तथा दो नग डिस्पोजल गिलास बरामद किए गए। जब वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, तो पुलिस ने गवाहों के समक्ष मशरूका जब्त कर लिया।
आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाया गया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर जमानती अपराध होने से सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। थाना तेन्दूकोना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



