बसना/गांव बरबसपुर और छोटेडाभा में भीषण सड़क दुर्घटनाएं,अलग-अलग एक्सीडेंट में दो की मौत
① बसना /बरबसपुर सड़क हादसा : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत :बरबसपुर। गाँव बरबसपुर में बुधवार सुबह काम कर रहे एक बुजुर्ग की सड़क किनारे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई।
मजदूरी का काम करने वाले युवक ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे उसके भतीजे ने आकर सूचना दी कि उसके पिता का सड़क किनारे एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर पहुँचने पर पाया कि बुजुर्ग पिता की वहीं मौत हो चुकी थी और पास में मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG06 GL 5415 क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी थी।परिजनों ने डायल-112 की सहायता से मृतक को सीएचसी बसना पहुँचाया। परिजनों के अनुसार बाइक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।धारा : 184-LKS, 106(1)-BNS
②बसना छोटेडाभा सड़क हादसा : सामने से आई अज्ञात बाइक की टक्कर, 16 वर्षीय की मौत : बसना/छोटेडाभा। बसना-गढफुलझर मार्ग पर पेट्रोल पम्प के आगे छोटेडाभा के पास दोपहर में हुए सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर नमन दास मानिकपुरी की मौत हो गई। नमन दास अपने साथी राकेश दास के साथ बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल (CG06 GQ 3664) से चंदखुरी से गढफुलझर जा रहा था। दोपहर करीब 1:20 बजे सामने से आई अज्ञात मोटरसाइकिल ने तेज और लापरवाही से ओवरटेक करते हुए इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर गए। नमन दास को गंभीर हालत में CHC बसना ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथी राकेश दास के हाथ-पैर में चोटें आई हैं और उसका उपचार जारी है। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।धारा : 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS



