पिथौरा/तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली युवक की जान: ग्राम खपराखोल से लौटते समय दर्दनाक हादसा, चालक पर लापरवाही का आरोप
सिंघुपाली/पिथौरा। ग्राम सिंघुपाली निवासी युवक देवा बरिहा की शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मृतक अपने गांव के लोगों के साथ छठ्ठी कार्यक्रम से लौटकर पिथौरा थाना चौक के पास घर जाने के लिए खड़ा था।
रिपोर्टकर्ता, जो मृतक का छोटा भाई है, ने बताया कि दिनांक 05.11.2025 को जामपाली निवासी जगत देवदास के ट्रैक्टर क्रमांक CG 04 LU 6230 में उसका बड़ा भाई देवा बरिहा एवं गांव के अन्य लोग खपराखोल से लौटकर पिथौरा पहुंचे थे।
थाना चौक में घर जाने के लिए खड़े होने के दौरान करीब दोपहर 3:30 बजे उसी ट्रैक्टर के चालक ने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए देवा बरिहा को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में देवा बरिहा के सीने में गंभीर अंदरूनी चोट आई, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन ने घटना की शिकायत थाना पिथौरा में दर्ज कराई है।
मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



