*महासमुंद में दो बड़ी घटनाओं से हड़कंप: नदी किनारे मोटरसाइकिल चोरी और रंजिश में मजदूर से मारपीट*
1.नदी किनारे से गायब हुई मोटरसाइकिल: दशगात्र कार्यक्रम में गया परिवार लौटा तो वाहन चोरी :महासमुंद। ग्राम भुरका निवासी एक किसान की मोटरसाइकिल उस समय चोरी हो गई जब वह परिवार सहित लचकेरा गांव में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
पीड़ित ने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को वह अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने ड्रीम युगा 110 मोटरसाइकिल (CG 06 GH 1957) से निकला था। लाफिनकला और लचकेरा के बीच स्थित नदी में पानी का तेज बहाव होने से उसने मोटरसाइकिल को नदी किनारे लॉक कर खड़ा कर दिया और दोनों पैदल नदी पार कर कार्यक्रम में चले गए। शाम 4 बजे लौटने पर देखा कि जहां वाहन खड़ा किया था, वहां मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास खोजबीन और ग्रामीणों से पूछताछ करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। करीब एक सप्ताह तक खोजबीन के बाद पीड़ित ने 07 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.घोड़ारी गांव पुरानी रंजिश में गाली–गलौज और मारपीट: घोड़ारी में मजदूर को दी जान से मारने की धमकी : महासमुंद। घोड़ारी गांव में रंजिश के चलते एक मजदूर के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है।
वार्ड क्रमांक 07 निवासी पीड़ित ने बताया कि 06 नवंबर 2025, दोपहर करीब 2 बजे वह घोड़ारी चौक में चोवा बंजारे और अन्य लोगों के साथ बैठा था। तभी गांव का खेमराज जांगड़े आया और पुरानी रंजिश के कारण मां-बहन की गालियां देने लगा। मना करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान पीड़ित के कमर, सीने और पेट में चोट आई है। घटना को चोवा बंजारे और अन्य लोगों ने देखा तथा बीच-बचाव भी किया। इलाज कराने के बाद पीड़ित ने 07 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।



