महासमुंद/सिंघोड़ाः NH-53 पर नशा तस्कर गिरफ्तार: बिना नंबर की बाइक की सीट कवर से 5 किलो गांजा बरामद
महासमुंद/सिंघोड़ाः थाना सिंघोडा पुलिस ने शुक्रवार 07 नवम्बर 2025 की शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिना नंबर की काला-लाल रंग की होंडा SP Shine 125 मोटरसाइकिल से 5 किलो गांजा लेकर NH-53 होते हुए रेहटीखोल की ओर आ रहा था।
मुखबिर की सूचना, नाकाबंदी और दबिश सउनि लक्ष्मण साहू हमराह आरक्षक क्रमांक 517, 933, 785, 830 शासकीय वाहन CG 03 A 1086 में पेट्रोलिंग पर थे शाम 06:40 बजे ग्राम चिवराकुटा में उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक उड़ीसा की ओर से गांजा लेकर आ रहा है। तुरंत NH-53 ग्राम रेहटीखोल में नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये का बाइक सवार दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, जिस पर उसने सीट कवर में गांजा छिपाकर रखने की बात स्वीकारी।
सीट कवर से मिला 5 किलो गांजा गवाह अभय साहू व माधव साहू को मौके पर बुलाकर पंचनामा तैयार किया गया। मोटरसाइकिल की तलाशी में सीट कवर के अंदर भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
गांजा को प्लास्टिक बोरी में भरकर तौल किया गया, जिसका वजन—✅ 5 किलो (बोरा सहित) पाया गया। तौलकर्ता भिकेश साहू द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तराजू से विधिवत तौल कराया गया तथा मशीन का भौतिक सत्यापन भी किया गया।
जब्ती सामग्री 1. 5 किलो गांजा – कीमत लगभग ₹75,000
2. बिना नंबर होंडा SP Shine 125 इंजन नंबर: JC94EG3554372 चेसिस नंबर: ME4JC94CHSG149763 कीमत लगभग ₹1,00,000
3. आरोपी के पेंट जेब से धारा 50 NDPS नोटिस धारा 67(ख) NDPS नोटिस ₹5,000 नगद ➡️ कुल जब्ती मूल्य: ₹1,80,000
गिरफ्तार आरोपी की पहचान—निलेश वर्मा, पिता संतोष वर्मा, उम्र 19 वर्ष, साकिन गनियारी, थाना कोटा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) पुलिस ने नियम अनुसार सम्पूर्ण कार्रवाई की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की।
इन धाराओं में अपराध दर्ज आरोपी का कृत्य वाणिज्यिक मात्रा से कम लेकिन अल्प मात्रा से अधिक होने पर अपराध धारा—20 (B)(ii)(B) NDPS Actके तहत पंजीबद्ध कर देहाती नालसी क्रमांक 0/2025 तैयार किया गया।संपूर्ण कार्रवाई सउनि लक्ष्मण साहू, थाना सिंघोड़ा व हमराह स्टाफ के सहयोग से की गई।



