पिथौरा: दो गांवों में दिनदहाड़े धावा… ताले टूटे, घर उजड़े, चोरों का सुराग नहीं
महासमुंद। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार 07 नवंबर 2025 को लहरौद और कसहीबाहरा गांव में दिनदहाड़े दो अलग-अलग घरों में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए सोने–चांदी के गहनों और नगदी सहित करीब 1.50 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
पहली घटना ग्राम लहरौद की है। पीड़ित ने बताया कि वह ग्राम देवगांव प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। घटना वाले दिन वह सुबह घर में था जबकि उसकी पत्नी भानुमति ठाकुर ग्राम जम्हर हाईस्कूल में ड्यूटी पर गई थी और बेटी भाविका ठाकुर स्कूल चली गई थी। लगभग 12 बजे वह घर में ताला लगाकर स्टेट बैंक पिथौरा गया। दोपहर 02 बजे जब वह वापस घर लौटा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि आलमारी में रखे सोने का माला, चांदी का पायल, कान के टॉप्स, सोने का लॉकेट और 5000 रुपये नगद, कुल लगभग 70,000 रुपये का सामान चोरी हो चुका है। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और पूरा सामान लेकर फरार हो गए। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी घटना ग्राम कसहीबाहरा की है। यहां सब्ज़ी व्यवसाय करने वाले पीड़ित परिवार ने बताया कि वे दिनांक 07.11.2025 को दोपहर 12 बजे घर में ताला लगाकर सब्ज़ी बाड़ी गए थे। दोपहर 3 बजे लौटने पर देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर कमरे का ताला और पेटी का ताला भी टूटा पाया गया। पेटी में रखे चांदी के 2 जोड़ी सांटी, सोने का मराठी माला, सोने का लॉकेट, सोने की खिनवा जोड़ी, सोने की फुल्ली, और 30,000 रुपये नगद सहित कुल 80,000 रुपये का सामान चोरी हो गया था। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।



