सरायपाली: दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की टक्कर से ग्रामीण की मौत
महासमुंद/सरायपाली। रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग NH-53 पर ग्राम भोथलडीह स्थित HP पेट्रोल पम्प के सामने एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सदानंद नायक, निवासी ग्राम बेहडीही थाना तेन्दूकोना के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भोथलडीह निवासी युवक, जो बी.ए. शिक्षित है और गांव में च्वाइस सेंटर संचालित करता है, अपने मोटरसाइकिल से भोथलडीह आ रहा था। उसके आगे-आगे उसके मामा ससुर सदानंद नायक अपनी बाइक एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 06 GH 7023 से बेहडीही लौट रहे थे।
करीब सुबह 10:30 बजे जैसे ही दोनों NH-53 पर HP पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे, तभी सामने से तेज गति से आ रहे कंटेनर वाहन क्रमांक NL 01 AB 2361 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सदानंद नायक के दोनों पैर, दोनों जांघ, गुप्तांग एवं सिर में गंभीर चोटें आईं। तत्काल हाईवे NHAI की एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी सरायपाली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की रिपोर्ट थाना सरायपाली में दर्ज कर ली गई है। परिजन और शिकायतकर्ता ने कहा कि रिपोर्ट उनके बताए अनुसार पढ़कर सुनाई गई है और उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने कंटेनर वाहन के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



