महासमुंद : पानी के तेज बहाव में फंसे लोग… और उसी बीच गायब हुई बाइक — मामला गहराया
महासमुंद। ग्राम भुरका निवासी एक किसान की मोटरसाइकिल उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गई, जब वह परिवार सहित अपने रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
पीड़ित किसान ने बताया कि वह कक्षा आठवीं तक पढ़ा है और खेती-किसानी का कार्य करता है। दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को वह अपनी पत्नी हेमाबाई साहू के साथ अपने Dream Yuga 110 मोटरसाइकिल (CG 06 GH 1957) से ग्राम लचकेरा जा रहा था। लाफिनकला और लचकेरा के बीच नदी पर पहुँचे तो पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण उसने बाइक को नदी किनारे लॉक कर खड़ा कर दिया और दोनों पैदल नदी पार कर कार्यक्रम में चले गए।
पीड़ित के अनुसार, जब वे शाम करीब 4 बजे वापस लौटे तो देखा कि जहाँ मोटरसाइकिल खड़ी की थी, वहाँ वाहन गायब था। आसपास के ग्रामीणों और लाफिनकला के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई जा रही है। किसान ने 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक स्वयं तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर अंततः थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि रिपोर्ट उसकी बयानबाजी के अनुसार सही तरीके से दर्ज की गई है।


