Wednesday, November 12, 2025
महासमुंदसरायपालीसिंघोड़ा : NH-53 पर बड़ा खुलासा: बिना नंबर की बाइक रोकते ही...

सिंघोड़ा : NH-53 पर बड़ा खुलासा: बिना नंबर की बाइक रोकते ही फूटा 5 KG गांजे का राज, 19 साल का युवक गिरफ्तार — क्या चल रहा था ‘सीक्रेट रूट’?

सिंघोड़ा : NH-53 पर बड़ा खुलासा: बिना नंबर की बाइक रोकते ही फूटा 5 KG गांजे का राज, 19 साल का युवक गिरफ्तार — क्या चल रहा था ‘सीक्रेट रूट’?

IMG-20250916-WA0012(2)
IMG-20250910-WA0001(2)
IMG-20250901-WA0011
IMG-20250908-WA0014(1)
WhatsApp-Image-2025-08-01-at-09.59.00_bcc6eb55 (1)
IMG-20250923-WA0011 (2)
WhatsApp-Image-2025-09-21-at-15.05.31_f88b8d4c
IMG-20251008-WA0036(1)
GridArt_20251009_232600188
IMG-20251014-WA0016(1)
IMG_20251014_223411
GridArt_20251014_224215691
GridArt_20251014_225846989
GridArt_20251014_230348033

महासमुंद/सिंघोड़ाः सरहदी क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने अभियान के तहत सिंघोड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलोग्राम अवैध गांजा, एक बिना नंबर मोटरसाइकिल और नगदी रकम सहित एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा लेकर आ रहा था।

WhatsApp Image 2025-09-21 at 15.05.29_0f650f3a
IMG-20250901-WA0010(1)
IMG-20250923-WA0011(1)
IMG-20250923-WA0012(1)
IMG-20250925-WA0012
IMG-20250930-WA0008(1)
IMG-20250928-WA0004
GridArt_20251009_134543623
IMG-20251008-WA0035(1)
GridArt_20251014_224656444
GridArt_20251014_225226326
GridArt_20251014_230804378

घटना 07 नवंबर 2025 की है। थाना सिंघोड़ा में पदस्थ सउनि लक्ष्मण साहू हमराह आरक्षक क्रमांक 517, 933, 785 और 830 के साथ शासकीय वाहन CG 03 A 1086 से विवेचना किट और सील-चपड़ा लेकर देहात पेट्रोलिंग पर निकले थे। जब टीम ग्राम चिवराकुटा के पास पहुंची, तभी शाम 06:40 बजे मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली कि एक काला रंग की बिना नंबर Honda SP Shine 125 बाइक पर सवार युवक उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर NH-53 की ओर आ रहा है।

IMG-20250913-WA0022
IMG-20250816-WA0034
IMG_20251004_021325
IMG_20251004_020844
IMG-20250923-WA00131
IMG_20251009_133722
IMG-20251014-WA0015

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने NH-53 ग्राम रेहटीखोल में तत्काल नाकाबंदी की। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का बाइक सवार दिखाई दिया। पुलिस ने रोककर पूछताछ की — संदेह बढ़ने पर वाहन की तलाशी की गई।
तलाशी में मोटरसाइकिल की सीट कवर के अंदर भारी मात्रा में गांजा छिपा हुआ मिला।

पुलिस ने तुरंत SDOP सरायपाली को सूचना दी और उड़ीसा से आ रहे दो स्वतंत्र गवाह—अभय साहू और माधव साहू—को मौके पर तलब किया। दोनों को धारा 179 BNSS का नोटिस देकर तलाशी और कार्रवाई में शामिल किया गया।

5 किलो गांजा ऐसे हुआ बरामद

गवाहों के सामने—

✅ सीट कवर से मिला गांजा बाहर निकाला गया
✅ पहचान परीक्षण (सूंघकर, चखकर, रगड़कर) किया गया
✅ आगे की जांच के लिए तौलकर्ता भिकेश साहू को बुलाया गया
✅ इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और 500 ग्राम बाट का भौतिक सत्यापन किया गया
✅ गांजे का वजन 5 किलोग्राम (बोरा सहित) पाया गया
✅ बरामद गांजा को सील चपड़ा से सीलबंद किया गया
✅ पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की गई

जप्त सामग्री

1. 5 किलो गांजा, बाजार मूल्य ₹75,000

2. बिना नंबर काला-लाल Honda SP Shine 125

इंजन नंबर: JC94EG3554372

चेसिस नंबर: ME4JC94CHSG149763

अनुमानित कीमत: ₹1,00,000

 

3. आरोपी की जेब से

NDPS धारा 50 नोटिस

NDPS धारा 67(ख) नोटिस

नगद ₹5,000

 

कुल जप्त संपत्ति : ₹1,80,000

आरोपी

निलेश वर्मा, पिता संतोष वर्मा, उम्र 19 वर्ष
निवासी – गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

पुलिस कार्रवाई

आरोपी का कृत्य धारा 20 (B)(ii)(B) NDPS Act के अंतर्गत पाया गया, जो वाणिज्यिक मात्रा से कम लेकिन अल्प मात्रा से अधिक श्रेणी में आता है। मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 0/2025 तैयार की गई और थाना सिंघोड़ा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

तेन्दूकोना में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई! प्लेटिना बाइक में छिपाकर ले जा रहे थे “शराब” — दो आरोपी गिरफ्तार, 50 नग देशी अवैध...

तेन्दूकोना में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई! प्लेटिना बाइक में छिपाकर ले जा रहे थे “शराब” — दो आरोपी गिरफ्तार, 50 नग देशी अवैध...

हेल्थ प्लस

सरायपाली: ओम हॉस्पिटल में 15 नवंबर को गुर्दे व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अग्रवाल देंगे सेवाएं

सरायपाली: ओम हॉस्पिटल में 15 नवंबर को गुर्दे व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अग्रवाल देंगे सेवाएं सरायपाली। क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की...