सिंघोड़ा : NH-53 पर बड़ा खुलासा: बिना नंबर की बाइक रोकते ही फूटा 5 KG गांजे का राज, 19 साल का युवक गिरफ्तार — क्या चल रहा था ‘सीक्रेट रूट’?
महासमुंद/सिंघोड़ाः सरहदी क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने अभियान के तहत सिंघोड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलोग्राम अवैध गांजा, एक बिना नंबर मोटरसाइकिल और नगदी रकम सहित एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर गांजा लेकर आ रहा था।
घटना 07 नवंबर 2025 की है। थाना सिंघोड़ा में पदस्थ सउनि लक्ष्मण साहू हमराह आरक्षक क्रमांक 517, 933, 785 और 830 के साथ शासकीय वाहन CG 03 A 1086 से विवेचना किट और सील-चपड़ा लेकर देहात पेट्रोलिंग पर निकले थे। जब टीम ग्राम चिवराकुटा के पास पहुंची, तभी शाम 06:40 बजे मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली कि एक काला रंग की बिना नंबर Honda SP Shine 125 बाइक पर सवार युवक उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर NH-53 की ओर आ रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने NH-53 ग्राम रेहटीखोल में तत्काल नाकाबंदी की। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का बाइक सवार दिखाई दिया। पुलिस ने रोककर पूछताछ की — संदेह बढ़ने पर वाहन की तलाशी की गई।
तलाशी में मोटरसाइकिल की सीट कवर के अंदर भारी मात्रा में गांजा छिपा हुआ मिला।
पुलिस ने तुरंत SDOP सरायपाली को सूचना दी और उड़ीसा से आ रहे दो स्वतंत्र गवाह—अभय साहू और माधव साहू—को मौके पर तलब किया। दोनों को धारा 179 BNSS का नोटिस देकर तलाशी और कार्रवाई में शामिल किया गया।
5 किलो गांजा ऐसे हुआ बरामद
गवाहों के सामने—
✅ सीट कवर से मिला गांजा बाहर निकाला गया
✅ पहचान परीक्षण (सूंघकर, चखकर, रगड़कर) किया गया
✅ आगे की जांच के लिए तौलकर्ता भिकेश साहू को बुलाया गया
✅ इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और 500 ग्राम बाट का भौतिक सत्यापन किया गया
✅ गांजे का वजन 5 किलोग्राम (बोरा सहित) पाया गया
✅ बरामद गांजा को सील चपड़ा से सीलबंद किया गया
✅ पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की गई
जप्त सामग्री
1. 5 किलो गांजा, बाजार मूल्य ₹75,000
2. बिना नंबर काला-लाल Honda SP Shine 125
इंजन नंबर: JC94EG3554372
चेसिस नंबर: ME4JC94CHSG149763
अनुमानित कीमत: ₹1,00,000
3. आरोपी की जेब से
NDPS धारा 50 नोटिस
NDPS धारा 67(ख) नोटिस
नगद ₹5,000
कुल जप्त संपत्ति : ₹1,80,000
आरोपी
निलेश वर्मा, पिता संतोष वर्मा, उम्र 19 वर्ष
निवासी – गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
पुलिस कार्रवाई
आरोपी का कृत्य धारा 20 (B)(ii)(B) NDPS Act के अंतर्गत पाया गया, जो वाणिज्यिक मात्रा से कम लेकिन अल्प मात्रा से अधिक श्रेणी में आता है। मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 0/2025 तैयार की गई और थाना सिंघोड़ा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


