तेज़ रफ़्तार का कहर: रिश्तेदारी जा रहे दंपत्ति की बाइक को मारी टक्कर, पत्नी गंभीर घायल – अस्पताल में भर्ती
महासमुंद/बसना,रफ्तार की लापरवाही एक बार फिर हादसे का सबब बन गई। ग्राम पौंसरा निवासी किसान रूपानंद पटेल अपनी पत्नी नीलान्द्री पटेल के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे, तभी अरेकेलडीपा दुर्गा चौक तिराहा के पास अचानक हुए हादसे ने उनका सफर थाम दिया।
जानकारी के अनुसार, रूपानंद पटेल 11 नवम्बर की सुबह अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG06 GE 9753) से ग्राम मुढपहार की ओर जा रहे थे। करीब सुबह 11 बजे, ग्राम रेमडा निवासी भागीरथी दास अपनी लाल रंग की यामाहा R15 मोटरसाइकिल को तेज़ रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए आया और पटेल की बाइक को साइड से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दंपत्ति सड़क पर गिर पड़े। हादसे में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई तथा रूपानंद पटेल को सामान्य चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी नीलान्द्री पटेल के बाएं पैर व शरीर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद परिजन और दामाद कुंतभोज ने तत्काल सीएचसी बसना पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल महिला को श्याम अस्पताल भंवरपुर रेफर कर दिया। थाना बसना में रूपानंद पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



