तेन्दूकोना में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई! प्लेटिना बाइक में छिपाकर ले जा रहे थे “शराब” — दो आरोपी गिरफ्तार, 50 नग देशी अवैध शराब बरामद
महासमुंद/तेन्दूकोना। थाना तेन्दूकोना पुलिस ने मंगलवार 12 नवंबर को मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम बगारपाली मोड़ के पास एक प्लेटिना मोटरसाइकिल (क्रमांक CG06GZ8896) से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।
प्रधान आरक्षक 397 गिरधर राम पटेल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान बाइक में सवार दो व्यक्तियों — चंपत लाल सिन्हा (39 वर्ष) निवासी रावणभाठा वार्ड क्रमांक 02, पिथौरा, और पंकज कुमार रात्रे (23 वर्ष) निवासी कचंदा, हाल-हरदी, थाना पिथौरा — को पकड़ा गया।
पुलिस ने उनके नीले रंग के “राजश्री” लिखे थैले से 50 नग देशी प्लेन शराब (शोले ब्रांड), प्रत्येक 180 ml की बोतल, कुल मात्रा 9000 ml (कीमत लगभग ₹4000) बरामद की। शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक की कीमत लगभग ₹25,000 बताई गई — कुल जुमला ₹29,000 का मशरूका जब्त किया गया है।
आरोपियों के पास से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। दोनों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थान: ग्राम बगारपाली मोड़ के पास, थाना तेन्दूकोना,घटना समय: 12/11/2025, दोपहर 2:22 बजे, कार्यवाही अधिकारी: प्रधान आरक्षक 397 गिरधर राम पटेल


