कोमाखान /भिलाईदादर में रेड के दौरान हंगामा! आबकारी टीम पर लाठी-डंडों से धमकाने का आरोप, बरामद शराब लेकर फरार
महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाईदादर में अवैध शराब की सूचना पर पहुँची राज्य स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम पर ग्रामीणों द्वारा गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार व शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह ने थाना कोतवाली महासमुंद में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूचना पर हुई रेड, 40 लीटर ओड़िशा की महुआ शराब बरामद 12 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भिलाईदादर में भुवन उर्फ भूषण मल्होत्रा एवं करण मल्होत्रा द्वारा ओडिसा राज्य की शराब का अवैध संग्रहण व विक्रय किया जा रहा है।
आबकारी टीम ने गवाहों की मौजूदगी में कार्यवाही दर्ज कर शाम 5 बजे मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर के सदस्यों ने पहले से ही व्यवधान पैदा किया। आगे तलाशी बढ़ाने पर घर से लगे खेत के किनारे बारदाने की बोरी में रखे 200 पाउच (प्रत्येक 200ml) कुल 40 लीटर महुआ शराब लावारिश हालत में मिली।
हंगामा: टीम से अभद्रता, धमकाकर शराब छीनी अधिकारियों के मुताबिक, बरामदगी की कार्यवाही चल ही रही थी कि तभी भुवन, करण और परिवार के पुरुष–महिलाएँ मौके पर आ पहुँचे। उन पर आरोप है कि: तलाशी में गंभीर व्यवधान उत्पन्न किया अधिकारियों से अश्लील गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया लाठी-डंडों से धमकाया और बरामद शराब को टीम से छीनकर ले गए
हंगामे के चलते घटनास्थल पर कोई भी कागजी कार्यवाही नहीं हो सकी।धाराओं में अपराध दर्ज घटना पर पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ धारा 296, 221, 132, 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मौके पर उपस्थित स्टाफ, कार्रवाई के दौरान, योगेश सोनी, जितेश्वरी आलेन्द्र, उपनिरीक्षक राजेश कुमार घरडे, प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक, जागेश्वर वर्मा, सुरेंद्र झारिया, नागेश निषाद, चालक जितेंद्र यादव उपस्थित थे।


