सरायपाली/“दशकर्म में शामिल होने जा रहे दंपत्ति को ट्रैक्टर ने रौंदा, पति की मौके पर मौत”
सरायपाली। थाना सरायपाली क्षेत्र में काशीपाली पेट्रोल पंप के पास सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 53 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच पूरी कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
मर्ग क्रमांक 93/2024 के अनुसार मृतक राम प्रसाद साव पिता उसतराम साव, निवासी पोटापारा, अपनी पत्नी गोरी बाई को पीछे बिठाकर हीरो HF डिलक्स (CG 06 GC 4920) से दशगात्र में शामिल होने पोटापारा से बुटीपाली जा रहे थे। दोपहर लगभग 12 बजे, जब वे काशीपाली पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे बिना नंबर आयशर ट्रैक्टर के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि राम प्रसाद साव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी गोरी बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें तत्काल सीएचसी सरायपाली ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया, जिसके बाद उन्हें अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना सूचनाकर्ता पुस्तम साव ने थाना सरायपाली में दी। पुलिस ने मर्ग जांच, गवाहों के कथन तथा घटनास्थल निरीक्षण के आधार पर ट्रैक्टर चालक के कृत्य को अपराध की श्रेणी में पाते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 281, 125(a), 106(1) BNS तथा 184 MV Act के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।


