महासमुंद/पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से महासमुंद जिले के घरों में रोशनी और बचत की नई किरण एक हजार से ज्यादा घरों में सूर्य घर बिजली से नई रोशनी
महासमुंद/ केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आज आम नागरिकों के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य हर घर को ऊर्जा से आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि लोग अपनी बिजली स्वयं उत्पन्न कर सकें और बिजली बिल के बोझ से मुक्त हो सकें। इस योजना के तहत 3 से 5 किलोवाट तक के सोलर रूफटॉप सिस्टम पर केंद्र सरकार द्वारा 78,000 रुपये तथा राज्य सरकार द्वारा 30,000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस पहल से न केवल आम जनता को आर्थिक राहत मिल रही है, बल्कि अक्षय ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा मिल रहा है।
महासमुंद जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ 12 हजार उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक जिले में योजना का लाभ लेने के लिए 5125 उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन किया गया हैं एवं तेजी से नए फॉर्म भरे जा रहे हैं। अभी तक 4400 हितग्राहियों द्वारा वेंडर का सेलेक्शन कर लिया गया है। 1131 उपभोक्ताओं के घरों में सूर्य घर बिजली योजना से जिंदगी रोशन हो रहे है।
पुराना रावणभाठा महासमुंद निवासी श्री नाथूराम साहू ने 5 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम अपने घर की छत पर लगाया है। उन्होंने बताया पहले उनका बिजली बिल काफी अधिक आता था, लेकिन अब बिल शून्य या कभी-कभी माइनस में आता है। अब हर महीने लगभग 3 से 4 हजार रुपये की बचत हो रही है। यह योजना आम जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
इसी तरह पुलिस विभाग में कार्यरत पीटियाझर महासमुंद निवासी श्री महेश पाल ने अपने मित्रों से चर्चा के बाद इस योजना के लिए आवेदन किया। पंजीकृत वेंडर द्वारा सोलर सिस्टम लगाने के बाद पिछले पांच महीनों से उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य है। वे कहते हैं अब बिजली की चिंता खत्म हो गई है, उल्टा क्रेडिट यूनिट का लाभ भी मिल रहा है।
त्रिमूर्ति कॉलोनी महासमुंद निवासी श्री अजय कुमार श्रीवास ने कलेक्ट्रेट भवन में लगे सोलर पैनल देखकर प्रेरणा ली और अपने घर पर 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाया। वे बताते हैं पिछले कुछ महीनों से हमारा बिजली बिल माइनस में जा रहा है। हमें अब बिजली बिल नहीं देना पड़ता बल्कि ऊर्जा उत्पादन का लाभ भी मिल रहा है। यह योजना हमें आत्मनिर्भर बना रही है।
रमन टोला महासमुंद निवासी ठेकेदार एवं सप्लायर श्री परमानंद साहू ने तीन माह पूर्व अपने घर की छत पर 3 किलोवाट सोलर सिस्टम स्थापित कराया। वे बताते हैं अब हमें 24×7 निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती है। बिजली बिल शून्य नहीं बल्कि माइनस में जा रहा है और हमें क्रेडिट यूनिट का लाभ मिल रहा है। हमारे मोहल्ले के 10-12 घर भी अब सौर ऊर्जा से रोशन हैं। इसी तरह अन्य उपभोक्ताओं ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को ऊर्जा क्रांति का प्रतीक बताया है। उन्होंने बताया कि इससे न केवल लोगों को आर्थिक राहत और आत्मनिर्भरता मिल रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान हो रहा है।


