पिथौरा : जांच पूरी होने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं, नाराज ग्रामीण 25 को करेंगे सीएम हाउस का घेराव
पिथौरा – जिला महासमुंद विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के भूतपूर्व सरपंच श्रीमती अहिल्या बरिहा कार्यकाल में हुई गड़बड़ी की शिकायत दिनांक 08/05/2025 को कलेक्टर महासमुंद के समक्ष ग्रामीणों के द्वारा की गई थी उक्त शिकायत पर दिनांक 09/09/2025 से 11/09/2025 तक जांच अधिकारियों के द्वारा जांच की गई उक्त जांच में वर्ष 2023-24 में सांसद निधि के तहत पुलिया निर्माण एवं वर्ष 2024 25 में सांसद निधि के तहत नाली निर्माण वार्ड क्रमांक 06 एवं वार्ड क्रमांक 08 तथा पुलिया निर्माण का कार्य मौके पर अधूरा पाया गया है,
इसी तरह भूत पूर्व सरपंच श्रीमती अहिल्या बारिया के कार्यकाल में वर्ष और किए गए कार्यों का कुल 1 करोड़ 39 लाख 26 हजार 93 रुपए का बिल वाउचर ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में उपलब्ध नहीं है,
ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के भूतपूर्व सरपंच एवं सचिव हजारीलाल केवर्त के द्वारा निर्माण कार्यों को आज तक पूरा नहीं किया गया, तथा एक करोड़ 39 लाख 26 हजार 93रुपए का प्रमाणिक उपलब्ध नहीं है इसी तरह भारी भ्रष्टाचार क्या जाना प्रमाणित हो जाने के बाद भी जिला पंचायत महासमुंद सीईओ के द्वारा जानबूझकर दोषियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर दोषी एवं जिम्मेदारों के खिलाफ दिनांक 24/11/2025 तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किए है, अगर कार्यवाही नहीं की जाती तो दिनांक 25/11/2025 को डोंगरीपाली के ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर का घेराव करने की चेतावनी दिया गया है,
इस बीच शिकायतकर्ता एम.डी. सागर पंच गण- खिरोद पटेल,अमितेश बरिहा, लक्ष्मी लाल यादव, चम्पोलता यादव, गंगाधर बरिहा, सीताराम साहू,चंपत यादव, सोनाराम पटेल, अर्खित खम्हारी, किशोर कोलता, मुकेश यादव, महेश कर्ष, आदि उपस्थित रहे,
*फ़ोटो संलग्न है*


