सरायपाली/*विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण*
सरायपाली:- शासन के निर्देशानुसार बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता को परखने एवं शिक्षकों के अध्यापन कार्य की मॉनिटरिंग करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली श्री टी सी पटेल और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री देवानंद नायक ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। शा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला केन्दूढार और शास प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला कनकेवा में बच्चों की शैक्षिक स्तर अच्छा पाये जाने की तारीफ की तथा सुव्यवस्थित व स्वच्छ शाला परिसर की सराहना की।शासन की विभिन्न योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री टी सी पटेल ने बच्चों की जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,अपार आई डी बनाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कही।
वहीं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री देवानंद नायक ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी आधार कार्डधारी बच्चों का शतप्रतिशत 31 दिसम्बर तक अपार आई डी बनाना है इसके लिए सभी शिक्षको को विद्यार्थियों निर्देशित किया गया।साथ ही बच्चों को न्यूनतम शैक्षिक स्तर लाने का प्रयास करना है,उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा सभी स्कूलों को विद्यार्थी विकास सूचकांक बनाकर लर्निंग लेवल परखने का निर्देश जारी हुआ है।साथ ही आने वाले 14 नवंबर को होने वाले के एफ एल एन मेला के संबंध में आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया।दोनों स्कूलों में मध्याह्न भोजन व्यवस्था, कार्यालयीन दस्तावेजों के संधारण,संसाधनों का रखरखाव,मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने कहा गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक एम एच उस्मानी, सौभाग्य भोई, अनुपमा नायक,चंदन सिंह रात्रे और सुलोचना मांझी,जयकुमारी नायक,सुषमा पटेल,मेनका दास उपस्थित रहे।


