पिथौरा/“परिवारिक विवाद या सोची-समझी साजिश? बड़े भाई पर हमला करने का आरोप” पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
पिथौरा– ग्राम मेमरा डीपापारा निवासी एक सब्जी विक्रेता ने अपने ही बड़े भाई पर मारपीट कर चोट पहुँचाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार परिवारिक विवाद के चलते यह घटना हुई।
पीड़ित ने बताया कि वह कक्षा दसवीं तक पढ़ा है और सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता है। वह दो भाइयों में सबसे छोटा है। करीब पाँच साल पहले उसका परिवार ग्राम रामपुर में रह रहा था, लेकिन डेढ़ माह पहले वह वापस अपने पुराने घर मेमरा डीपापारा में रहने आ गया था।
पीड़ित के अनुसार घटना 13 नवंबर 2025 की शाम करीब 4:30 बजे की है, जब उसका बड़ा भाई लोकनाथ साहू, सोनामूंदी कोमाखान से उनके घर पहुंचा और घर पर रहने की बात को लेकर विवाद करने लगा। आरोप है कि बड़े भाई ने “यहां तुम्हारी कोई जगह नहीं है” कहकर गाली-गलौज की और किसी ठोस वस्तु से उसके बाएँ माथे पर वार कर चोट पहुँचा दी।
घटना के दौरान पीड़ित की पत्नी भारती साहू ने पूरी मारपीट देखी और सुनी। पीड़ित ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसके बताए अनुसार प्रकरण 115(2)-BNS एवं 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


