पिथौरा पुलिस बड़ी कार्रवाई: ग्राम गोपालपुर में उजागर हुआ अवैध शराब का अड्डा — घर में छिपाकर रखी थी महुआ शराब!
पिथौरा। थाना पिथौरा पुलिस ने सायबर जागरूकता अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गोपालपुर में अवैध महुआ शराब का भंडारण पकड़ा है। सहायक उप निरीक्षक की अगुवाई में की गई इस रेड में आरोपी नीलकुमार बरिहा के घर से 03 लीटर 500 एमएल महुआ शराब बरामद की गई।
सूचना के अनुसार ASI अपने हमराह स्टाफ के साथ ग्राम गोपालपुर में ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक कर रहे थे, तभी मुखबिर से पता चला कि नीलकुमार बरिहा अपने घर में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
घर में दबिश देने पर आरोपी पहले मुकरता रहा, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि बिक्री के लिए महुआ शराब रखी है। गवाहों और पुलिस स्टाफ की तलाशी के बाद परछी में पीले रंग की 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 3.5 लीटर महुआ शराब मिली, जिसकी बाजार कीमत लगभग 700 रुपये आंकी गई।
शराब को मौके पर ही शीलबंद कर जब्त किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा व पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। जमानती अपराध होने पर आरोपी को मुचलका पर रिहा कर दिया गया।
पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई और मामले की सूचना मजिस्ट्रेट महोदय को भेजी जा रही है। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।



