तेन्दूकोना/पिथौरा। तेज़ रफ्तार बाइक ने छीनी एक और ज़िंदगी! मौत के बाद दो महीने तक दबा रहा Accident मर्ग… खुलासे में चौंकाने वाला सच
तेन्दूकोना/पिथौरा। तेन्दूकोना थाने की मर्ग क्रमांक 29/2025 की जांच में सामने आया है कि दो महीने पुरानी एक सड़क दुर्घटना का मामला बेहद सनसनीखेज तरीके से उजागर हुआ है। मृतक सालिकराम दीवान पिता मोरध्वज दीवान उम्र 27 वर्ष, निवासी ठाकुरदिया कला, 7 सितंबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे अपनी मोटरसाइकिल CG 06 GZ 6588 से निजी कार्य कर तेन्दूकोना से गांव लौट रहा था।
जैसे ही वह कुम्हारीमुड़ा राइस मिल के पास पहुंचा, पिथौरा की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक CG 04 QG 8252 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक सामने से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सालिकराम को तत्काल CHC पिथौरा ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मामला दो महीने बाद सामने क्यों आया? घटना 7/9/25 की थी, परंतु 2 नवंबर 2025 को सुबह 11:53 बजे CHC पिथौरा के स्वीपर मिथुन कुमार चौहान द्वारा थाने को सूचना दी गई। सूचना के आधार पर पिथौरा थाना द्वारा मर्ग क्रमांक 0/25 धारा 194 BNSS दर्ज कर डायरी आगे तेन्दूकोना थाने को भेजी गई।
जांच में खुलासा—लापरवाही से हुई मौत तेन्दूकोना थाना में मर्ग क्रमांक 29/25 नंबरी कर जांच की गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि: आरोपी मोटरसाइकिल चालक तेज़ी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से आकर टकराया
इसी गंभीर दुर्घटना में लगी चोटों से सालिकराम की मौत हुई इस आधार पर आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध धारा 106(1) BNS तथा 184 MV Act के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पंचनामा व अस्पताल मेमो से सत्यापन CHC पिथौरा के चिकित्सक डॉ. निलेश कुमार द्वारा जारी अस्पताल मेमो में भी स्पष्ट किया गया कि सालिकराम को लाया तो गया, लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुका था। प्रतिवेदन की प्रतिलिपि SDM पिथौरा को भी प्रेषित की गई है।



